मुजफ्फर नगर, अप्रैल 14 -- अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह के अर्न्तगत आगजनी की घटनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षा उपायों के व्यापक प्रचार प्रसार के लिये डीआईजी द्वारा दमकल विभाग की गाडियों को पुलिस लाईन से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। सम्पूर्ण भारतवर्ष में आगजनी की घटनाओं की रोकथाम तथा अग्निशमन सेवाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु 14 से 20 अप्रैल तक 'अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को डीआईजी अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस लाईन से दमकल विभाग की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दमकल कर्मियों द्वारा आमजन को आग की घटनाओं से बचने के लिए लिये जागरूक किया। एसपी ट्रैफिक अतुल कुमार चौबे, एएसपी राजेश गुनावत, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी अनुराग कुमार, प्रतिसार निरीक्षक ऊदल कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंद...