मुजफ्फर नगर, जून 12 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि नए उत्तर प्रदेश में अब कैराना-कांधला जैसी घटनाएं नहीं होतीं, संतों की दिखाई राह पर चल कर ही यह संभव हो पाया है। दिव्य संतों ने समाज को जो राह दिखाई है उसी प्रेरणा एवं संदेश को आत्मसात कर मोदी सरकार गरीब कल्याण की योजनाएं चला रही है। आज देश में 81 करोड़ लोगों को अन्न का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने दलित संतों का बखान करते हुए कहा कि संत रविदास ने आडंबर व कुरीतियों के खिलाफ समाज को जागरूक किया, जाति- पाति और सामाजिक बुराइयों से दूर रहने की बात बताई। इसी तरह भाजपा सरकार भी समाज को एक राह पर ले जाने की कोशिश कर रही है। सीएम ने कहाकि डॉ. आंबेडकर ने देश को संविधान दिया और भाजपा सरकार ने उन्हें सम्मान दिया। मुजफ्फरनगर के शुकतीर्थ में स्वामी ज्ञान भिक्षुकदास की पुण्यतिथि पर आ...