मेरठ, जून 2 -- पंजाब में सजायाफ्ता अपराधी को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने की प्लानिंग करने वाले मेरठ के दंपति को पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए दंपति से एक पिस्टल, कारतूस, लाल मिर्च पाउडर, पैन कार्ड, आधार कार्ड व एक बाइक बरामद की है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक सवार दंपति पंजाब में एक मुल्जिम को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने जा रहा है। उनके पास अवैध असलाह भी थे। पुलिस ने संधावली अंडरपास के पास दंपति को रोकने का प्रयास किया तो उसने बाइक दौड़ा ली। पुलिस ने पीछा किया तो बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में विवेक उर्फ गोलू यादव निवासी मलियाना पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसकी पत्नी पायल यादव को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उनके पास से ...