बरेली, मार्च 9 -- लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर तैनात मुजफ्फरनगर के 32 वर्षीय सिपाही अंकुर कुमार की बरेली के मीरगंज में ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। सिपाही छुट्टी लेकर लखनऊ से मुजफ्फरनगर स्थित घर जा रहा था। नगरिया सादात रेलवे स्टेशन के पास शनिवार देर रात सिपाही किसी ट्रेन से नीचे गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। रविवार सुबह 6:22 बजे मालगाड़ी के लोको पायलट ने कंट्रोल को इस बारे में सूचना दी। मौके पर मीरगंज पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी के जवान पहुंच गए। शव के पास मिले आईकार्ड से सिपाही की शिनाख्त होने पर परिजनों को सूचना दी गई। मीरगंज पुलिस और आरपीएफ रामपुर के मुताबिक मूल रूप से मुजफ्फरनगर के थाना सिखेड़ा के मनोरा गांव निवासी सिपाही अंकुर कुमार 47वीं बटालियन पीएसी गाजियाबाद में तैनात था। फिलहाल सिपाही अंकुर की ड्यूटी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास प...