मुजफ्फर नगर, जनवरी 21 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार की सुबह अचानक मुजफ्फरनगर में कार से पहुंच गए। शहर की सड़कों पर सुरक्षा की दृष्टी से चौराहों पर ट्रैफिक रोका गया। पुलिस लाइन से वह हेलीकाप्टर से देहरादून के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर एक ऐसा स्थान है, जिससे उत्तराखंड स्थापना की यादे जुड़ी हुई है। नई दिल्ली के एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस देहरादून जा रहे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली से मुजफ्फरनगर वाया सड़क पहुंचे। पुलिस लाइन में पहले से उनकी प्रतिक्षा में खड़ा हेलीकाप्टर तक पहुंचने के लिए उनके नगर में एंट्री लेते हुए करीब 20 मिनट विभिन्न चौराहों का ट्रैफिक रोका गया। पुलिस में पहुंचने के लिए राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उनका स्वागत किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्य...