प्रयागराज, अगस्त 30 -- रेस्टोरेंट की आड़ में बिना लाइसेंस अवैध बार चलाने वालों के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आबाकरी इंस्पेक्टर की तहरीर पर दर्ज मुकदमे में होटल मालिक सहित पांच लोग नामजद हैं। मुकदमा दर्ज होने के कुछ देर बाद ही मौके से पकड़े गए बार कर्मियों को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। शुक्रवार शाम आबकारी इंस्पेक्टर बृजेश कुमार पांडेय ने पुलिस के साथ होटल गैलेक्सी बिल्डिंग स्थित फीका रेस्टोरेंट में छापा मारकर दबिश शराब परोसते तीन लोगों संतोष कुमार निवासी विगना चिवाल ग्वालियर मध्य प्रदेश, सुजल पांडेय निवासी ताली दनिया अल्मोड़ा उत्तराखंड और मनोज जोशी निवासी थराली चमोली उत्तराखंड को पकड़ा था। तलाशी में काउंटर से बड़ी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों की विदेशी शराब बरामद हुई थी। होटल मैनेजर मौके से भाग गया था। आबकारी इंस...