लखनऊ, सितम्बर 13 -- मुंशी पुलिया स्थित मुगल बार में बीयर के 15 रुपये अधिक देने से इंकार करना युवक को महंगा पड़ गया। आरोप है बार के मैनेजर ने कर्मचारियों के साथ युवक को बंधक बनाकर पिटाई कर दी। विरोध पर धारदार हथियार से हमला कर गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। पीड़ित की तहरीर पर गाजीपुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंदिरानगर निवासी विनय कुमार अवस्थी के मुताबिक वह 10 सितंबर को रात 10:45 बजे मुंशी पुलिया स्थित मुगल बार में बीयर लेने गए थे। विनय के मुताबिक बीयर की एमआरपी 185 रुपए थी। जिसके बदले कर्मचारी ने उनसे दो सौ रुपए मांगे। 15 रुपये अधिक देने से मना किया तो बार मैनेजर गालियां देते हुए धमकाने लगा। विरोध पर कर्मचारियों के साथ बार में बंधक बना लिया। विनय अवस्थी का आरोप है कि मैनेजर और कर्मचारियों ने गला दबाकर उन्हें मारने की कोशिश की।...