बाराबंकी, जून 11 -- निन्दूरा। क्षेत्र में मंगलवार को महाराजा सुहेलदेव आर्मी के संयोजन में शौर्य यात्रा का शुभारम्भ किया गया। अधिवक्ता अनुज सम्राट ने महाराज सुहेलदेव पासी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर किया। उन्होंने कहा आज के दिन आतताई बेरहम निरीह लोगों को मौत के घाट उतारते हुए हमारे पवित्र मंदिरों पर कुदृष्टि डाली और जबरदस्ती तलवार की नोक पर धर्म परिवर्तन कराकर अपना गुलाम बनाते हुए बहराइच की धरती पर कदम रखा। तभी महाराज सुहेलदेव जी ने अपनी सेना सहित 21 पासी राजाओं के साथ मिलकर आक्रांता मुग़ल बादशाह सालार मसऊद गाजी सहित लाखों मुगलों पर विजय प्राप्त की। जिनके पराक्रम शौर्यता से आज पूरा देश सुकून की सांस ले रहा है। शौर्य यात्रा परसादीपुरावा से प्रारम्भ होकर टिकैतगंज, निन्दूरा होते हुए रीवा सींवा पहुंची। कार्यक्रम सूरज प...