महाराजगंज, सितम्बर 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नेपाल के नारायणघाट-मुगलिन के बीच तुइंखोला में भारी भूस्खलन के बाद नारायणगढ़-मुगलिन सड़क खंड को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है। चितवन के एसपी गोविंदा पुरी ने बताया कि मंगलवार को अपराह्न 3.20 बजे चितवन के इच्छाकामना ग्रामीण नगर पालिका-5 के तुईंकहोला में सड़क पर भीषण भूस्खलन हुआ, जिससे सड़क के ध्वस्त होने का खतरा बढ़ गया है। तुइंखोला में बहुत बड़ा भूस्खलन हुआ है। सूखे भूस्खलन के कारण सड़क के ध्वस्त होने का खतरा बढ़ गया है। इसकी वजह से सड़क के जल्द खुलने की उम्मीद नहीं है। यह अनुमान लगाना संभव नहीं है कि सड़क को दोबारा खोलने में कितने दिन लगेंगे? एसपी पुरी ने बताया कि इस मुद्दे पर निर्णय लेने के लिए सड़क विभाग की एक टीम के साथ सुरक्षा समिति की बैठक हो रही है। उन्होंने कहा कि सड़क के ...