मुरादाबाद, जुलाई 23 -- मुरादाबाद। महानगर में स्ट्रीट लाइट लगाने वाली कंपनी का अनुबंध खत्म होना शहर के अंदरूनी इलाकों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। 50 प्रतिशत लाइटें खराब होने से अंधेरा छाया हुआ है। क्षेत्रीय पार्षदों का कहना है कि सीमित संसाधनों के बीच निगम कर्मी लाइटें बदलवा रहे हैं, लेकिन वह नाकाफी हैं। वहीं जलकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नई कंपनी से अनुबंध किया जा रहा है। एक अनुमान के मुताबिक महानगर साठ हजार स्ट्रीट लाइटों से जगमगाता नजर आता है। बीस हजार नगर निगम की लाइटें हैं, जबकि चालीस हजार अनुबंध करने वाली कंपनी की हैं। पिछले दिनों कंपनी का अनुबंध खत्म हो गया। इस कारण कंपनी के द्वारा लगाई गई लाइटों का मेंटीनेंस करना भी बंद कर दिया। मुगलपुरा के पार्षद मोअज्जम अली, लाकड़ी बालान के कमर सलीम, वार्ड 38 के पार्षद पुत्र इफ्तेखा...