चंदौली, अक्टूबर 24 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर पुलिस ने दो दिन पूर्व मुगलचक में हुई करीब आठ लाख रुपए के जेवरात की चोरी के मामले में एक आरोपी को चोरी के गहनों के साथ पचफेड़वा अंडरपास के समीप से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी चोरी के गहनों को बेचने के लिए बिहार जाने की फिराक में था। इस सम्बंध में सीओ शहर कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि उक्त चोरी के बाबत भुक्तभोगी की ओर से तहरीर दी गई थी। जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। साथ ही पुलिस मामले के पर्दाफाश में लगी थी। शुक्रवार को अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसीबीच मुखबिर ने पचफेड़वा अंडरपास के समीप उक्त चोरी में लिप्त अभियुक्त के होने की सूचना दी। इस पर प्रभारी निरीक्षक ने टी...