अलीगढ़, मार्च 8 -- मुगलकाल में बादशाह खेलते थे बांस की पिचकारी से होली -जहांगीर काल में भी जहां द्वारा होली खेलने की कई कलाकृति मौजूद फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। होली रंगों का त्योहार है। इतिहास के पन्नों में भी होली के त्योहार जिक्र मिलता है। इतिहास की जानकार डा. वेदवती राठी बताती हैं कि मुगल शासन काल में बादशाहों को रंग से कोई परहेज नहीं था बल्कि प्यार था। इतिहास के पन्नों से पता चलता है कि मुगल शासन काल में मवेशी के सींग के खोल में रंग भरकर व बांस की पिचकारी से रंग फेंका जाता था। इसके बाद बादशाह जहांगीर के समय में बांस की पिचकारी बनाकर उसमें रंग भरकर वह अपने महल के दरबारी और राज्यों के साथ होली खेलते थे। बादशाह मोहम्मद शाह की भी होली खेलने का जिक्र इतिहास में मिलता है। इतिहास की कई पुस्तकों में देखने को मिलता है। जहांगीर काल के समय...