सहारनपुर, अगस्त 28 -- मुगलकालीन लखनौती किले के मालिकाना हक को लेकर फरजंद अली व चार अन्य द्वारा उतर प्रदेश सरकार व दो अन्य के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है। इसी के साथ प्रशासन ने कब्जे की अग्रिम कार्रवाई को फिलहाल विराम देकर न्यायालय के आदेशानुसार कार्य करने की बात कही है। इस बारे में कोतवाली परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसडीएम सुरेन्द्र कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मान्य हाईकोर्ट के जो भी आदेश होंगे वे ही हमारे लिए मान्य है। ज्ञातव्य हो कि गांव लखनौती स्थित मुगलकालीन किले पर चल रहे अवैध कब्जे को एसडीएम सुरेन्द्र कुमार ने राजस्व व पुलिस कर्मियों को साथ लेजाकर 26 अगस्त को हटवाने की जानकारी दी थी। एसडीएम के अनुसार पैमाईश कराकर लगभग 26 बीघा से ज्यादा किले की जमीन कब्जामुक्त कराई गई है। केवल लगभग 500 वर्ग मीटर र...