धनबाद, फरवरी 21 -- निरसा, प्रतिनिधि। निरसा-पंचेत सीमा पर कोयला चोरी को लेकर कभी भी खूनी संघर्ष हो सकता है। मंगलवार की देर रात मुगमा स्थित लतीफबाबू पुल के पास कोयला को दो भट्ठों में ले जाने को लेकर दो गुट के गुर्गों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान दो राउंड फायरिंग भी की गई। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मारपीट के दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जो कलियासोल प्रखंड क्षेत्र का रहने वाला है। जिसका गुपचुप तरीके से इलाज कराया जा रहा है। दो भट्ठों के गुर्गे अपने-अपने भट्ठों में कोयला लदा ट्रैक्टर व साईकिल को जबरन ले जा रहे थे इसी दौरान मारपीट होने लगी। गुर्गो ने वर्चस्व को लेकर करीब दो घंटे तक मारपीट की। जिससे कई युवकों को चोटें आई है, जिसमें एक की हालत गंभीर है। दोनों पक्षों के गुर्गों ने वर्चस्व को लेकर एक-दूसरे ...