धनबाद, जून 16 -- निरसा, प्रतिनिधि। ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) के चेयरमैन सह मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) सतीश झा ने रविवार को मुगमा क्षेत्र के बरमुडी, गोपीनाथपुर, चापापुर ओसीपी समेत सेंट्रल पुल रेलवे साईडिंग का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा कि सुरक्षित रूप से कोयले का उत्पादन लक्ष्य के अनुरूप हो, यह हमारी पहली प्राथमिकता है। तभी हमलोग उत्तरोत्तर विकास की ओर बढ़ते पाएंगे। उन्होंने कहा कि पदभार संभालने के बाद अपने कार्यक्षेत्र का दौरा करना जरूरी था। इसी कड़ी में मुगमा क्षेत्र के दौरे पर आए हैं। उन्होंने मानसून को ध्यान में रखते हुए इसकी तैयारी करते हुए कोयला उत्पादन की निरंतरता को बरकरार रखने का निर्देश सभी पदाधिकारी को दिया है। कोलियरी के अधिकारियों ने मानसून की तैयारी भी कर ली है। इसके बावजूद दो अलग से टीम सिर्फ मानसू...