धनबाद, जुलाई 3 -- निरसा। निरसा थाना क्षेत्र के मुगमा स्टेशन के पास ओम बेस्को कारखाना के पीछे शिबू नामक गुल फैक्ट्री संचालित है।उक्त स्थान से भारी मात्रा में अवैध कोयला तस्करी को लेकर मंगलवार की रात स्थानीय ग्रामीणों एवं तस्करों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में दो लोगो की घायल होने की सूचना है। हलांकि किसी भी पक्ष ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस से नहीं की है। दोनों पक्षों के बीच तनाव है। हालांकि पुलिस घटना से इनकार कर रही है। घटना के सबंध में बताया जाता है कि उक्त फैक्ट्री में गुल बनाने के नाम पर रात के अंधेरे में उद्योग एवं प्रदूषण विभाग के नियमों का धज्जियां उड़ाते हुए खुलेआम जमीन पर पोड़ा कोयला बनाया जा रहा है। इसके अलावे डिस्को पेपर बना कर अवैध कच्चा कोयला का ट्रक में लोड कर बिहार, यूपी एवं पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है कि उक...