उन्नाव, मई 30 -- उन्नाव,संवाददाता। तंबाकू का उपयोग कैंसर का कारण बनता है। इसके बावजूद लोग तंबाकू का सेवन करने को अपनी शान समझते हैं। जिले में भी बड़ी संख्या में ऐसे लोग जो किसी न किसी रूप में तंबाकू का इस्तेमाल करते हैं। इसमें पान मसाले से लेकर बीड़ी और सिगरेट शामिल हैं। डॉक्टरों के अनुसार, यदि किसी के मुख में तीन सप्ताह से अधिक समय तक छाले रहते हैं तो कैंसर की संभावना बढ़ जाती है। लोगों को जांच कराने में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। कैंसर हर साल किसी न किसी की मौत का कारण बनता है,। इसके बावजूद लोग तंबाकू की लत छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे 2019-21 की रिपोर्ट के मुताबिक, ...