वाराणसी, जनवरी 17 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। काशी में ओरल कैंसर की रोकथाम के लिए टाटा कैंसर अस्पताल और जिला प्रशासन के बीच दो दिवसीय बैठक हुई। इस दौरान नवी मुंबई स्थित टाटा कैंसर अस्पताल के निदेशक डॉ. पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि मुख कैंसर को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। इसके लिए कानूनों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के साथ-साथ स्कूलों एवं कॉलेजों में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है। बनारस सहित आस-पास के जिले में बढ़ते मुख (ओरल) कैंसर के मामलों पर प्रभावी नियंत्रण पर चर्चा हुई। गुरुवार को पहली बैठक मंडलायुक्त सभागार में, जबकि दूसरी बैठक शुक्रवार को महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र में हुई। कैंसर रोकथाम विभाग की प्रमुख डॉ. दिव्या खन्ना ने कहा कि हाल ही में जारी पीबीसीआर रिपोर्ट के अनुसार वाराणसी में...