वाराणसी, दिसम्बर 7 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददता। काशी में कैंसर के बढ़ते मामलों के पीछे तंबाकू सेवन बड़ी वजह के रूप में सामने आया है। पुरुषों में होने वाले 51.2% और महिलाओं में 14.2% कैंसर का सीधा संबंध तंबाकू व इससे बने उत्पादों से पाया गया है। हर 36 में एक पुरुष मुख कैंसर और हर 76 में एक महिला स्तन कैंसर से पीड़ित है। यह जानकारी महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल (एमपीएमएमसीसी एवं एचबीसीएच) द्वारा जारी पॉपुलेशन बेस्ड कैंसर रजिस्ट्री (पीबीसीआर) रिपोर्ट 2020-21 में दी गई है। रिपोर्ट जिले में कैंसर के वास्तविक बोझ, कारणों और वितरण का व्यापक आकलन प्रस्तुत करती है। रिपोर्ट के अनुसार वाराणसी में पुरुषों में मुख, जीभ और पित्ताशय का कैंसर सबसे सामान्य हैं, जबकि महिलाओं में स्तन, पित्ताशय और गर्भाशय का कैंसर ज...