भभुआ, मई 18 -- पेज चार की खबर मुख्य सड़क पर बालु गिट्टी गिराए जाने से आवागमन प्रभावित बालू से होकर सड़क पार करने में वाहनों का चक्का फिसलने से अनियंत्रित हो जाता है प्रखण्ड व पुलिस प्रशासन द्वारा एैसे लोगो के खिलाफ कार्रवाई नही किया जा रहा हैं रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के करौंदा वितरणी पथ पर गिट्टी व बालु गिरा देने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। क्योंकि गिट्टी से होकर गुजरने में परेशानी होती है। वहीं बालू से होकर सड़क पार करने में वाहनों का चक्का फिसलने से अनियंत्रित हो जाता है। ऐसे में दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी बाइक चालकों को होती है। इस सड़क से करिगाई,ईगलिसपुर, गम्हरियां, बड़कागांव, करौंदी, पटनवा सहित एक दर्जन गांव के लोगों का आना जाना है। स्थानीय लोगों ने बताया कि विक्री के लिए व्यवसाई द्वारा सड़क पर गिट्टी ...