मुंगेर, जून 19 -- मुंगेर, निज संवाददाता । बाजार की मुख्य सड़क पर अतिक्रमण की समस्या का समाधान नगर निगम प्रशासन ने खोज लिया है। नगर निगम के द्वारा अब सड़कों का अतिक्रमण ठेला पर फल सब्जी बेचने वालों तथा फुटकर दुकानदारों द्वारा करने ही नहीं दिया जाएगा। बाजार की मुख्य सडक पर अतिक्रमण नहीं हो, इसको लेकर नगर निगम के कर्मी पुलिस बल के साथ गुरूवार की सुबह 6 बजे से ही चौंक चौराहों पर तैनात रहेंगे। आईएएस नगर आयुक्त शिवांक्षी दीक्षित ने बताया कि सुबह 6 से 10 बजे तक तथा शाम में 5 से 8 बजे तक मुख्य सड़क पर निगम कर्मी तैनात रह कर ठेला वालों को दुकान लगाने से रोकेंगे। वह भी गुरूवार की सुबह 7.30 बजे बाजार का जायजा लेगी। नगर आयुक्त ने बताया कि शहर की मुख्य सड़क पर अतिक्रमण नहीं हो इसके लिए अभियान का शुभारंभ गुरूवार को किया जाएगा। नगर आयुक्त ने बताया कि एक नंब...