चतरा, अगस्त 8 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय से पांकी की ओर जाने वाली मुख्य सड़क की बदहाल स्थिति ने आखिरकार ग्रामीणों का सब्र का बांध तोड़ दिया। सड़क कीचड़ में तब्दील हो चुकी है और आए दिन राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को वन विभाग की लापरवाही से आक्रोशित ग्रामीणों और राहगीरों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने सड़क पर ही धान की रोपाई कर डाली और कर्बला के समीप धरने पर बैठ गए। धरना में शामिल ग्रामीणों जागेश्वर महतो और सुबोध कुमार ने वन विभाग और उसके वरीय अधिकारियों पर विकास कार्यो में अनावश्यक अड़चनें पैदा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यदि वन विभाग को लगता है कि यहां अब भी जंगली जीव बचे हैं, तो उनका सर्वे कराकर क्षेत्र को पर्यटन स्थल घोषित किया जाए। अन्यथा, विकास योजनाओं में बेवजह अड़ंगा लगाना बंद किया ज...