मुंगेर, जुलाई 16 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। एनएच 80 से बरियारपुर प्रखंड कार्यालय, थाना और अस्पताल जाने वाली सड़क पर बारिश में जलजमाव से लोगों का चल पाना मुश्किल हो गया है। सड़क पर कीचड़ और जलजमाव के कारण कार्यालय जाने वाले कर्मियों को भारी परेशानी हो रही है। बरियारपुर एनएच 80 से प्रखंड सह अंचल कार्यालय तक जाने वाली सड़क तालाब के शक्ल में दिख रहा है। थाना मोड़ से लेकर अस्तपाल के गेट तक जलजमाव है। दोपहिया वाहन चालकों को भी परेशानी हो रही है। जलजमाव से परेशान लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...