भभुआ, दिसम्बर 9 -- पेज चार की खबर मुख्य सड़क पर गंदा पानी के जलजमाव से आवागमन प्रभावित कुडारी मुख्य सड़क पर जमा पानी ने राहगीरों की बढ़ाई परेशानी पिछले पांच वर्षों से सड़क पर घरों का गंदा पानी बह रहा है रामपुर, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड़ के निसिझा तेनुआ पथ पर कुडारी गांव के पास घरों का गंदा पानी बहने से मुख्य सड़क पर तालाब जैसा नजारा बना हुआ है। घरों से निकलने वाला गंदा व दूषित पानी राहगीरों की परेशानी का सबब बनता जा रहा है। यह सड़क सोन उच्च स्तरीय मुख्य नहर के बगही पुल से निकला है,जो निसिझा,पाली, रामपुर,कुडारी होते हुए रोहतास जिला के तेलारी जाने वाले पथ में तेनुआ गांव के पास जुड़ता है। जिसका लम्बाई करीब सात किमी है। यह समस्या पिछले पांच वर्षों से सड़क पर घरों का गंदा पानी बह रहा है। जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना...