भभुआ, जनवरी 30 -- ट्यूबलाइट, बल्ब, सीएफएल, खिलौनों की बैट्री, प्लास्टिक, लोहा फेंका दिखे कचरे से निकलनेवाले रसायनिक और खतरनाक पदार्थ से हो सकती है क्षति (बोले भभुआ) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर की पश्चिमी सीमा पर चैनपुर-भभुआ पथ के किनारे नगर परिषद द्वारा कचरा फेंका जा रहा है। कचरे से उड़नेवाली धूल व उसकी दुर्गंध से राहगीरों, यात्रियों व कल्याण छात्रावास में रहनेवाले छात्रों को परेशानी हो रही है। गुरुवार की सुबह 9:30 बजे कचरे के ढेर में कुत्तों का झुंड भोजन तलाशते दिखा। जेसीबी से कचरे का बराबर किया जा रहा था व एक कर्मी ठेला से कचरा लाकर इस स्थल पर डंप कर रहा था। कचरा के ढेर में इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों ट्यूबलाइट, बल्ब, सीएफएल, खिलौनों की बैट्री, प्लास्टिक, लोहा जैसी अनपयोगी चीजें फेंकी हुई दिखीं। संतोष कुमार व नरेंद्र कुमार ने ब...