गढ़वा, फरवरी 16 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। स्थानीय राजकीय कृत प्लस-टू हाई स्कूल के समीप सब्जी मंडी लगने से आए दिन सड़क पर जाम की स्थिति रहती है। खासकर साप्ताहिक बाजार रविवार और बुधवार को ज्यादा जाम रहता है। उससे आम राहगीर से लेकर वाहन चालक परेशान है। यहां सब्जी बाजार लगाने की शुरुआत कोरोना काल में शुरू हुई थी। उसके बाद से अबतक उसे अन्यत्र स्थानांतरित करने की कार्रवाई नहीं हुई। उक्त कारण धीरे-धीरे पूरी सब्जी मंडी सड़क के किनारे आकर शिफ्ट हो गई। सब्जी दुकानदारों के द्वारा हाई स्कूल से लेकर बुनियादी स्कूल तक सड़क के खाली पड़े हुए जगहों पर अतिक्रमण कर लिया गया है। उसपर झोपड़ी भी लगाना शुरू कर दिया गया है। साप्ताहिक बाजार के दिन गांव-देहात से आने वाला थोक सब्जियों को सड़क के किनारे रखकर दुकानदारों को देते हैं। उससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। उससे...