पाकुड़, जुलाई 18 -- मुख्य सड़क की मरम्मती को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन हिरणपुर। एसं भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय के नेतृत्व में शुक्रवार को एक प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त मनीष कुमार को ज्ञापन सौंपा। दिए ज्ञापन में 333ए एनएच जर्जर सड़क को ठीक करने की मांग की गई है। बताया गया कि हिरणपुर सुभाष चौक से रानीपुर मोड़ तक, सुभाष चौक से रवींद्रनाथ चौक तक एवं पाकुड़ के वन चेक नाका से शहर कोल तक सड़क की हालत बेहद जर्जर है। जिस कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है। साथ ही लोगों को आवागमन में भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जल्द ही उक्त सड़क की मरम्मती करने की मांग की गई है। मौके पर रूपेश भगत, जयंत मंडल, आशीष सेन, संजीव साह सौरव सेन मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...