गुड़गांव, अक्टूबर 2 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी की 51 मुख्य सड़कों से सुरक्षा उपकरण नदारद हैं। सड़कों पर न तो स्टड लगे हैं और न ही कैट आई हैं। लेन डिवाइडिंग और जेबरा क्रॉसिंग नहीं हैं। सड़क किनारे फुटपाथ की क्रब पर हुआ पेंट फीका पड़ चुका है। इस वजह से रात के समय सड़क हादसे की संभावनाएं अधिक बनी रहती हैं। इन सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए करोड़ों रुपये आवंटित टेंडर में शामिल हैं। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की तरफ से इन मुख्य सड़कों पर यह सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए ठेकेदार कंपनियों को टेंडर आवंटित किया हुआ है। सड़कों के निर्माण और मरम्मत के साथ यह सुविधाएं ठेकेदार कंपनियों ने उपलब्ध करवानी है। टेंडर में इन सुविधाओं के लिए करीब 50 लाख रुपये तक रखे जाते हैं। इन सुविधाओं के सड़कों पर नदारद होने की वजह स...