मुंगेर, फरवरी 19 -- मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों पर कानूनी कार्यवाही करने को सौंपा ज्ञापन मुंगेर, नि प्र। जिला युवा कांग्रेस कमेटी के युवा जिला उपाध्यक्ष सह अधिवक्ता प्रणव कुमार ने मुंगेर नगर निगम की मेयर कुमकुम देवी को शहर की मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों पर कानूनी कार्रवाई करने को लेकर ज्ञापन सौपा। मेयर को सौपे ज्ञापन में उन्होंने बताया कि इन दिनों प्रतिदिन शहर के मुख्य सड़कों क्रमश: एक नंबर ट्रैफिक से लेकर पूरबसराय तक ठेला पर फल एवं सब्जी बेचने वालों ने सड़कों का अतिक्रमण कर लिया है। सुबह से लेकर शाम तक सड़क पर ठेला लगाकर मुख्य सड़कों का अतिक्रमण कर लिया गया है। पैदल चलने वाले राहगीरों को चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर इन लोगों को कोई समझने जाता है, तो समझाने वाले लोगों के साथ ही दुर्व्यवहार क...