गुड़गांव, दिसम्बर 11 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-58 से 115 तक मुख्य सड़कों की देखरेख की जिम्मेदारी गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) अपने हाथों में लेने की तैयारी कर रहा है। मौजूद समय में कुछ सड़कों पर मरम्मत कार्य गुरुग्राम व मानेसर नगर निगम देख रहा है तो कुछ सड़कों पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी)। लोगों की शिकायतों को लेकर इस योजना पर काम किया जा रहा है। मिलेनियम सिटी की मुख्य सड़कों के निर्माण की जिम्मेदारी जीएमडीए के अधीन है। जीएमडीए कार्यालय की बिजली शाखा में दो कार्यकारी अभियंता है। इसके बावजूद स्ट्रीट लाइट की देखरेख की जिम्मेदारी नगर निगम और एचएसवीपी के पास है। स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायत जीएमडीए के पास आती है, जिसे दूसरे विभागों में भेज दिया जाता है। शिकायत के समाधान में लंबा समय लग जाता है, ज...