गोरखपुर, मई 12 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। पांच एवं छह मई को रेलवे बोर्ड के साथ हुई एनएफआईआर की बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वर्किंग प्रेसिडेंट एवं जोनल सेक्रेटरी एनएफआईआर रमेश मिश्रा, महामंत्री विनोद राय ने पूर्वोत्तर रेलवे सहित तमाम क्षेत्रीय रेलों का मुद्दा पीएनएम में उठाया। इन सभी मुद्दों को रेलवे बोर्ड ने स्वीकार किया और पत्र जारी किया, जिनमें सिग्नल, टीआरडी प्वांइट्समैन, ओएचई एवं पॉवर के कर्मचारियों को रिस्क एवं हार्डशिप एलाउंस देना प्रमुख हैं। इसके साथ वाणिज्य विभाग में टीटी संवर्ग के लिए लोको पायलट रनिंग रूम के तर्ज पर मुख्य स्टेशनों पर टीटी रनिंग रूम बनाने के लिए भी रेलवे बोर्ड ने पत्र जारी किया। एनएफआईआर के जनरल सेक्रेटरी डॉ. एम राघवैया ने कर्मचारियों के मुद्दों पर बात की। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ मुख्यालय मंडल ...