लखनऊ, जून 3 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मुख्य सेविका भर्ती में उत्कृष्ट खिलाड़ियों के रिक्त पदों को भरने के लिए पुनरीक्षित कटऑफ जारी करते हुए 24 अभ्यर्थियों को मौका दिया है। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने इस संबंध में मंगलवार को सूचना जारी की है। आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 8337 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का मिलान किया गया था। अभिलेख परीक्षण के अंतर्गत मुख्य सेविका के कुल पदों में क्षैतिज आरक्षण में उत्कृष्ट खिलाड़ी श्रेणी के अभ्यर्थियों के न मिलने पुनरीक्षित कटऑफ जारी करते हुए अभिलेख परीक्षण के लिए 24 अभ्यर्थियों का मौका दिया गया है। इसे आयोग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर देखा जा सकता है। पुनरीक्षित कटऑफ 04.7155 रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...