लखनऊ, नवम्बर 28 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मुख्य सेविका भर्ती में 20 अभ्यर्थियों को शैक्षिक प्रमाण पत्र मिलान के लिए 16 दिसंबर को बुलाया है। अंतिम चयन परिणाम में शर्तों के साथ शामिल 111 अभ्यर्थियों के मामलों में 11 और 12 सितंबर को सुनवाई की गई थी। इसमें इन अभ्यर्थियों ने आयोग से समय देने की मांग की थी। इसके आधार पर इन अभ्यर्थियों को मौका देते हुए 16 दिसंबर को बुलाया गया है। आयोग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर विस्तृत सूचना अपलोड कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...