लखनऊ, अगस्त 4 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग मुख्य सेविका के 2567 पदों पर भर्ती के लिए 2536 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन परिणाम दो जुलाई को घोषित किया था। इसमें 111 अभ्यर्थियों को शर्तों के साथ चयनित किया गया है। इनको पक्ष रखने का मौका 11 व 12 सितंबर को दिया गया है। इसी तरह सम्मिलित तकनीकी सेवा में निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण के अधीन प्रयोगशाला सहायक के आठ पदों के लिए आठ और फार्मेसिस्ट कंपाउंडर के 68 पदों पर चयन के लिए जारी चयन परिणाम में चार अभ्यर्थियों को शर्तों के साथ शामिल किया गया था। इन अभ्यर्थियों को पक्ष रखने के लिए 26 अगस्त को मौका दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...