कौशाम्बी, मई 30 -- बाल विकास परियोजना कार्यालय चायल की मुख्य सेविका पुष्पा देवी को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनको डीपीओ कार्यालय प्रयागराज से संबद्ध किया गया है। यह कार्रवाई रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने के बाद निदेशक ने की है। पूरे मामले की जांच डीपीओ प्रयागराज को सौंपी गई है। बाल विकास परियोजना कार्यालय चायल की मुख्य सेविका पुष्प देवी को 26 मई को एंटी करप्शन की टीम ने आठ हजार रुपया लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा था। यह कार्रवाई चायल ब्लाक के चिरैयानाला की आंगनबाड़ी ममता देवी की शिकायत पर एंटी रप्शन की टीम ने की थी। गिरफ्तारी की रिपोर्ट डीपीओ कार्यालय से निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार को भेजी गई। मामले को निदेशक सरनीत कौर ब्रोका ने गंभीरता से लेते हुए मुख्य सेविका पुष्पा देवी को निलंबित करते हुए प्रयागराज डीपीओ कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया ...