पीलीभीत, अक्टूबर 27 -- विकास भवन के गोमती सभागार में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की नव तैनात मुख्य सेविकाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उनके दायित्वों के बारे में जानकारी दी गई। सवालों के जवाब दिए गए। प्रशिक्षण का शुभारंभ सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास और डीडीओ संजय कुमार ने किया। अधिकारियों ने सभी नव चयनित मुख्य सेविकाओं को प्रकृति और पर्यावरण पर विशेष रूप से जागरुक करते हुए सभी मुख्य सेविकाओं को संबोधित किया। डीडीओ संजय कुमार ने सभी मुख्य सेविकाओं को ग्रामीण विकास के बारे में जानकारी देते हुए कन्वर्जेंस के माध्यम से सभी विभागों के समन्वय द्वारा किए जाने वाले कार्यों का प्रशिक्षण प्रदान किया। सभी 16 मुख्य सेविकाओं को विभागीय योजनाओं, कार्य, दायित्व एवं सूचनाओं के प्रश्न सहित उनके प्रमुख दायित्व आंगनबाड़ी के...