बिजनौर, अगस्त 27 -- बिजनौर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उ0प्र0 सरकार द्वारा बाल विकास सेवा पुष्टाहार विभाग के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शिता भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत चयनित 2,425 मुख्य सेविकाओं के नियुक्ति पत्र वितरित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण हुआ। बुधवार को कार्यक्रम का सजीव प्रसारण मुख्य अतिथि विधायक नहटौर ओम कुमार तथा जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में 11 बजे कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में देखा गया। विधायक एवं डीएम तथा नगर पालिका अध्यक्षता इंदिरा सिंह द्वारा जनपद-बिजनौर से चयनित 33 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गये और उनको बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। डीएम ने नव निर्वाचित मुख्य सेविकाओं को निर्देशित किया कि अपने दायित्व का निर्वहन पूर्ण निष...