देहरादून, सितम्बर 16 -- सामाजिक सरोकारों एवं संस्कृति संरक्षण के लिए लगातार प्रयासरत रहने वाली पूर्व मुख्य सचिव एवं मुख्य सूचना आयुक्त राधा रतूड़ी एवं उनके पति रिटायर्ड डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने अंगदान एवं देहदान समेत नेत्रदान का संकल्प लिया है। मंगलवार को उन्होंने दधीचि देहदान समिति के माध्यम से फार्म भरकर संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि समाज के सभी लोगों को प्राथमिकता के आधार पर संकल्प लेना चाहिए। इससे मृत्यु के बाद कई जिंदगी बचाई जा सकती है और व्यक्ति का शरीर मेडिकल रिसर्च के काम आ सकता है। इस दौरान समिति अध्यक्ष डॉ. मुकेश गोयल, कोषाध्यक्ष केके अरोड़ा, संजय गर्ग आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...