गुड़गांव, नवम्बर 9 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने एक बार फिर अपनी ईमानदारी, सतर्कता और जनसेवा के प्रति समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है। पुलिस ने लगभग तीन लाख की अनुमानित कीमत वाली गुम हुई डायमंड अंगूठी को ढूंढकर उसके असली मालिक को लौटा दिया। दो नवंबर को मोहित ने पुलिस थाना बदशाहपुर में शिकायत दर्ज कराई। मोहित ने बताया कि वह पार्क में घूमने के लिए गए थे, और उसी दौरान उनकी शादी में मिली हुई डायमंड धातु की अंगूठी पार्क में कहीं गुम हो गई। अंगूठी की अनुमानित कीमत तीन लाख थी। प्राप्त शिकायत पर थाना बदशाहपुर की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई शुरू की। मुख्य सिपाही राकेश ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज का गहनता से विश्लेषण किया। उन्होंने अपनी सजगता और मेहनत के दम पर सूचनाएँ एकत्रित कीं और आखिरकार गुम हुई अंगूठी ...