इटावा औरैया, अक्टूबर 14 -- इटावा। बकेवर क्षेत्र में हुए बलवा, तोड़फोड़ व पुलिस पर पथराव की घटना के मुख्य साजिशकर्ता और वांछित अभियुक्त गगन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार देर रात पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर उसे मेरठ के गंगानगर क्षेत्र से दबोचा। ग्राम दादरपुर में गगन यादव के उकसावे पर 26 जून को कुछ उपद्रवियों ने भारी हंगामा करते हुए बलवा, सरकारी संपत्ति को नुकसान और पुलिस टीम पर पथराव किया था। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए 19 उपद्रवियों को मौके से गिरफ्तार किया था और 13 वाहनों को कब्जे में लिया था। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में गठित पुलिस टीम लगातार मेरठ के थाना गंगानगर, मवाना रोड पर रहने वाले गगन यादव उर्फ शुभम यादव की तलाश में दबिश दे रही थी। 13 अक्टूबर की...