मुजफ्फरपुर, अगस्त 13 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस पर जिले में होने वाले मुख्य समारोह में उपमुख्यमंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा झंडोत्तोलन करेंगे। मुख्य समारोह के सफल आयोजन के लिए बुधवार को पंडित नेहरू स्टेडियम में फुल ड्रेस पूर्वाभ्यास किया गया। इस पूर्वाभ्यास का डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी सुशील कुमार ने निरीक्षण किया। इसके बाद दोनों ने समारोह की तैयारी की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्य समारोह सिकंदरपुर स्थित पंडित नेहरू स्टेडियम में होगा। इसकी तैयारी अंतिम चरण में है। मुख्य समारोह के लिए हुए फुल ड्रेस पूर्वाभ्यास में विभिन्न सुरक्षा बलों की टुकड़ियां पूरे लिबास व हथियार के साथ शामिल हुईं। डीएम व एसएसपी ने सलामी ली। मुख्य समारोह में उपमुख्यमंत्री झंडोत्तोलन के साथ परेड की सलामी ल...