बोकारो, जनवरी 28 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जिला प्रशासन की ओर से गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में किया गया। सूबे के मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता और उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग झारखंड सरकार योगेंद्र प्रसाद ने झंडोत्तोलन कर तीरंगे को सलामी दी। इस दौरान उन्होंने झारखंड सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा हेमंत सरकार ने जो युवाओं को रोजगार देने का जो वादा किया गया था उसको उसके मद्देनजर जिले में 157 चौकीदारों की नियुक्ति की गयी है। साथ हीं मनरेगा में संविदा आधारित रिक्त पदों पर बहाली की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए 50 पदों पर यथा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, लेखा सहायक एवं कम्प्यूटर सहायक को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के उद्देशय से 27 पारा मेडिक...