लखीमपुरखीरी, मई 3 -- मोहम्मदी, संवाददाता। शनिवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में तहसील मोहम्मदी के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। 84 शिकायतें आईं। इनमें से 11 का निपटारा हुआ। इस अवसर पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार व अन्य अधिकारियों ने समस्याएं सुनीं। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि जनसुनवाई में आने वाले सभी गरीब, ज़रूरतमन्द तथा असहाय लोगों की हर संभव मदद की जाए व उन्हें उनकी पात्रतानुसार लाभान्वित भी किया जाए। डीएम ने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी अधिकारी रुचि लेकर गुणवत्तायुक्त ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। भूमि संबंधी मामलों में राजस्व व पुलिस की ...