सोनभद्र, अप्रैल 29 -- अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी की मुख्य सतर्कता अधिकारी रश्मिता झा ने एनटीपीसी विंध्याचल विद्युत गृह का निरीक्षण किया । पावर स्टेशन पहुंचने पर सर्वप्रथम उन्होने एनटीपीसी विंध्याचल के सूर्य भवन गेस्ट हाउस में वृक्षारोपण किया जिसके बाद उनकी अध्यक्षता में समीक्षा बैठक शुरू हुई । बैठक में विंध्याचल परियोजना की प्रमुख उपलब्धियों एवं प्रचालन से जुड़ी जानकारियां प्रस्तुत की गईं। बैठक में एनटीपीसी विंध्याचल के कार्यकारी निदेशक ई. सत्य फणि कुमार सहित वरिष्ठ प्रबंधन टीम के सदस्य संजीब कुमार साहा,महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण), डॉ. बी.सी. चतुर्वेदी, मुख्य महाप्रबंधक (चिकित्सा),त्रिलोक सिंह, महाप्रबंधक(आर एल आई), डी.के. अग्रवाल, महाप्रबंधक(संविदा एवं सामग्री), राजशेखर पाला, महाप्रबंधक(प्रचालन), ए.जे. राजकुमार, महाप्रबंधक(मेंटेनेंस ...