मुंगेर, अगस्त 7 -- मुंगेर, निज संवाददाता। चेहल्लुम पर निकलने वाले अखाड़ा और ताजिया जुलूस में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं हो इसको लेकर नगर निगम प्रशासन ने मुख्य सड़क पर लगे डिवाइडर को हटाने का निर्णय लिया है। 12 अगस्त तक मुख्य सड़क पर लगे सभी डिवाइडर को हटा लिया जाएगा। अखाड़ा जुलूस के पश्चात 17 अगस्त को डिवाइडर सड़कों पर लगा दिया जाएगा। इसको लेकर नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित ने आदेश जारी कर दिया है। नगर आयुक्त द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि चेहल्लुम पर निकलने वाले अखाड़ा जुलूस को लेकर एसडीओ सदर द्वारा जुलूस मार्ग का रूट चार्ट उपलब्ध कराया गया है। निर्धारित रूट में पूर्व से अधिष्ठापित डिवाईउर को अस्थायी रूप से 12 अगस्त तक हटाते हुए 17 अगस्त को पुन: पूर्व की भांति अधिष्ठापित किया जायेगा। डिवाइडर हटाने और अधिष्ठापित करने के लिए नगर प्रबं...