गोरखपुर, जुलाई 15 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। विकास नगर आवासीय कॉलोनी की मुख्य सड़क (जो खेतान हॉस्पिटल के बगल से शुरू होकर स्प्रिंगर स्कूल की ओर जाती है) में बने तालाब को सोमवार की शाम नगर निगम ने जीएसबी डाल कर पाट दिया। गोरखनाथ-बरगदवा मार्ग से खेतान हॉस्पिटल के समीप निकलने वाली यह सड़क वर्षों से मरम्मत न होने के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सात जुलाई के अंक में आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से इस खबर को प्रकाशित किया था। बारिश के बाद इस सड़क में बड़ा तालाब बन गया था। खासतौर पर डॉ. एपी शाही के मकान के सामने का हिस्सा बेहद जर्जर हो गया है, जहां क्षतिग्रस्त सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल था। वाहन भी नहीं निकल पा रहे हैं। यहां जलभराव के कारण दुर्गग्ध और मच्छरों की बहुतायत है। सोमवार को नगर निगम की पहल के बाद स्थानीय लोगों न...