बहराइच, फरवरी 24 -- फैक्ट फाइल - 10000 आबादी के सामने मुश्किल - 500 वाहनों का हर दिन सड़क से आवागमन - 03 हादसे औसतन हर रोज हो रहे बहराइच,संवाददाता। शहर के बक्शीपुरा रणजीत सिंह शिक्षण संस्थान से होकर आसाम रोड व दोनक्का को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर एक बार फिर भीषण जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। खाली प्लॉटों की हो रही पटाई की वजह से यह समस्या पैदा हो गई है। पिछले 24 घंटे में जलभराव के बीच गड्ढों में फंसकर आधा दर्जन स्कूली वाहन पलट चुके हैं। मोहल्ले की एकमात्र मुख्य सड़क होने की वजह से 10000 आबादी के सामने आवागमन की मुश्किलें पैदा हो गई हैं। शहर की ड्रेनेज सिस्टम एक बड़ी आबादी के लिए चुनौती बनी हुई है। बक्शीपुरा मोहल्ले में जल निकासी को एक अदद नाला निर्माण नहीं कराया गया है। जिससे घरों से निकलने वाला पानी आसपास के खाली जमीन में पहुंच रहा है।...