हजारीबाग, मई 19 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कटकमदाग प्रखंड के सलगावां गांव में रातों रात मुख्य सड़क पर बोरिंग कराने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार को दी। उन्होंने सूचना मिलते ही सलगावां गांव पहुंच कर गांव के गणमान्य लोगों को सामाजिक स्तर पर सलटाने को कहा अन्यथा दोषी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की बात कही । बताया जाता है कि सलगावां गांव के मुंशी साव ने रविवार की रात अपने दरवाजे के सामने मुख्सय ड़क पर ही बोरिंग करा दिया। ग सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो विरोध करने लगे। विरोध इस कदर बढ़ गया कि शांत होने का नाम ही ले रहा था । तभी कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार स्थल पर पहुंच कर विधि व्यवस्था भंग होने से रोका। उन्होंने गांव के प्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों को सामाजिक स्तर से बैठक क...