सीतामढ़ी, फरवरी 15 -- शिवहर। मुख्य सड़क के बगल में बना नाला जाम हो जाने के कारण शिवहर नगर के शिवहर-मुजफ्फरपुर पथ में मुख्य सड़क पर औराई पोखर के आगे नाला का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। जिस कारण लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त स्थल पर नाला काफी नीचे हो गया है। जिस कारण पानी भर जाने से बराबर सड़क पर नल का गंदा पानी बहने लगता है। जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। वैसे नगर परिषद की सफाई कर्मी नाला की सफाई शुक्रवार से शुरू कर दिया। शहर में स्ट्रांम वॉटर ड्रेनेज सिस्टम का कार्य धीमी गति से चल रहा है। जिस कारण अधिकांश प्रमुख नाला का निर्माण आधा अधूरा पड़ा हुआ है। उक्त रोड में भी नल का निर्माण होना है। निर्माण का कार्य शुरू है लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो शका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...