देवघर, सितम्बर 3 -- देवघर, प्रतिनिधि देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर मोहनपुर थानांतर्गत हिंडोलावरण के पास एक पुराना पेड़ मुख्य सड़क पर गिर गया। पेड़ गिरने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। घटना मंगलवार उस वक्त की है, जब संयोगवश सड़क पर भीड़ कम थी। परिणामस्वरूप जनहानि नहीं हुई। हालांकि पेड़ गिरने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई। लोगों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए काफी प्रतीक्षा करनी पड़ी। स्थानीय लोगों ने इसको लेकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस पहुंची और काफी मशक्कत के बाद पेड़ हटाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...